बरेली, नवम्बर 29 -- बरेली। श्री बांके बिहारी मंदिर राजेन्द्र नगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का तीसरा दिवस भक्तिभाव से सम्पन्न हुआ। वृंदावन से आए कथा व्यास राधे दास ने ध्रुव, राजा भरत और अजामिल चरित्र के माध्यम से भक्ति, वैराग्य और प्रभु नाम-स्मरण की महिमा बताई। उन्होंने संसार के मोह से बचकर भगवान की शरण में जाने का संदेश दिया। कथा के अंत में भागवत जी की आरती और प्रसाद वितरण हुआ। कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद ग्रोवर, अश्वनी अरोड़ा, विजय गुप्ता, मनोहर धीरवानी, विजय बंसल, सुनील गुप्ता, संजीव गुलाटी, रमेश खंडेलवाल समेत कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...