फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 29 -- संकिसा। मेरापुर में चल रही कथा के पांचवे दिन अयोध्या से आये विद्यांशु महाराज ने भक्तों को भगवान की बाल लीला की कथा सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। कहा कि रामजी जब जन्म लिये तो गुरुकुल में पढ़ने के लिए गए। वहां जाकर रामजी ने सीखा कि माता पिता के चरणों में प्रणाम करना चिाहए। माता पिता और गुरु का आदर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हमारे जीवन में संस्कार नही रहेगा तो जीवन बेकार हो जाएगा। इस दौरान पिंकू मिश्रा,अजीत मिश्रा, गोपाल दुबे, सुवीन मिश्रा, हर्षित दीक्षित आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...