गुमला, सितम्बर 1 -- गुमला, प्रतिनिधि । जारी प्रखंड के गोबिन्दपुर डुमरटोली स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण में रविवार को विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस समापन समारोह आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि धर्म रक्षक झारखंड प्रांत सह प्रमुख सचितानंद देव,विभाग मंत्री कुलदीप सिंह, जिला मंत्री मनीष बाबू और जिला सह मंत्री सकलदीप नाथ साहदेव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सभा को संबोधित करते हुए सचितानंद देव ने कहा कि भगवान का नाम आत्मा की शक्ति है। हिंदू होना केवल नाम लेने तक सीमित नहीं,बल्कि अपने संस्कार और संस्कृति की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि बच्चों को विदेशी कविताओं के साथ-साथ गायत्री मंत्र और हनुमान चालीसा का ज्ञान भी दिया जाना चाहिए। मौके पर धर्म रक्षक भिखेश्वर नाग, मनी जी, गुड्डु नागेशिया, धनी नागेशिया, सुंदर न...