रुडकी, मई 26 -- कस्बे के जैन मंदिर में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जैन मुनि प्रसन्न महाराज ने लोगों को आध्यातम के बारे में बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति दिन भर में एक पल भी भगवान का ध्यान नहीं कर सकता वह सबसे गरीब है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने बताया कि मृत्यु के बाद केवल धर्म ही साथ जाता है। इस अवसर पर सौम्या मूर्ति जैन, मुनि महाराज पीयूष, महाराज सत्येंद्र जैन, अतुल जैन, अशोक जैन, प्रदुमन जैन, संजय जैन, नीरज, मोहित जैन, शीला जैन, वैशाली, सविता तथा सरिता जैन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...