आगरा, अगस्त 14 -- भगवान ऋषभदेव तीर्थ प्रभावना रथ का मारूति स्टेट के श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर कलाकुंज में गुरुवार को मंगल आगमन हुआ। जैन समाज ने रथ का स्वागत किया, इसके बाद शोभायात्रा निकाली गई। रथ का संचालन कर रहे पंडित अकलंक जैन ने बताया कि इस रथ का उद्देश्य धर्म की प्राचीनता और अयोध्या में पांच तीर्थंकरों की जन्मभूमि का विकास करना है। उन्होंने कहा कि भारत का नाम भगवान ऋषभदेव के पुत्र भरत के नाम पर पड़ा। चक्रवर्ती सम्राट भरत का जन्म भी अयोध्या में हुआ था। वर्तमान में अयोध्या में भव्य पांच जिन मंदिर और विशाल धर्मशाला का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है। सौधर्म इन्द्र के रूप में रथ पर बैठने का सौभाग्य सुरेशचंद दीपक जैन परिवार को मिला। धनकुबेर बनकर रत्नवृष्टि करने का सौभाग्य अजय कुमार जैन और रश्मि जैन परिवार को मिला। दीपचंद जैन, भगवान ऋषभद...