प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 8 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। दिगंबर जैन मंदिर कटरा मेदनीगंज में 12 दिनों से चल रहे जैन धर्म के महापर्व पर्वराज पर्युषण का समापन धूमधाम से हो गया। पर्व परम्परागत ढंग से मनाया गया। महामंगल आरती, भगवान का मंगल बधाई गान, समवशरण मंदिर में समवशरण का दर्शन आदि धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। तत्पश्चात् भगवान ऋषभदेव का अभिषेक और पूजन हुआ। दिगंबर जैन मंदिर कटरा मेंदनीगंज में शाम को घट यात्रा जुलूस निकाला गया। जो मुख्य मार्ग से होते हुए कटरा चौराहे पर अवस्थित पाणुकशिला तक गया, जहां से जल लेकर घट यात्रा जुलूस वापस मंदिर आया। इस दौरान भक्तजन विविध परिधानों में कलश लेकर चलते हुए जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे। घट-यात्रा जुलूस में श्रद्धालु भगवान का भजन कीर्तन करते हुए एवं जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। जैन समाज अध्यक्ष ऋषभचन्द्र जैन ने प...