भभुआ, जून 8 -- भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित भगवानपुर के प्लस टू उच्च विधालय के खेल मैदान में नाइट फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार की रात में हुई। उद्घाटन मैच मैच जैतपुर कला व सीवों की टीम के बीच खेला गया। जैतपुर कला की टीम ने सीवों के गोलपोस्ट में दो गोल डालकर विजय हासिल की। दूसरा मैच भगवानपुर तथा नौगढ़ टीम के बीच खेला गया। पहले हाफ में किसी टीम ने गोल नहीं किया। हालांकि दूसरे हाफ में रोमांचक अंदाज में बैक-टू-बैक दो गोल दागकर भगवानपुर ने नौगढ़ टीम पर फतह हासिल की। मैच के कमेंटेटर फुटबाल खिलाड़ी सत्येंद्र कुमार पासवान उर्फ विपिन ने बताया कि भगवानपुर की ओर से एक गोल रवि पासवान ने किया, तो दूसरा गोल मंटू बारी ने किया। आधुनिक कृषि तकनी के बारे में वैज्ञानिकों ने दी जानकारी आम के पौधों में बोरान, जिंक, मैग्नीशियम का छिड़काव की सलाह दी धान क...