भभुआ, जून 28 -- भगवानपुर। अधौरा व भगवानपुर प्रखंड से मवेशियों की तस्करी बढ़ गई है। मैदानी क्षेत्र से मवेशियों को लेकर लौटने के बाद तस्कर गांवों में घूमकर उनकी खरीदारी करने लगे हैं। पशुपालक राधेश्याम यादव व नरेंद्र चेरों ने बताया कि वह नहीं तस्कर व पशुपालकों में अंतर नहीं कर पाते हैं। इसलिए वह अंजान में तस्कर के हाथों मवेशी बेच देते हैं। तस्कर भी उन्हें यही बताते हैं कि वह पालने के लिए वह गाय-भैंस की खरीदारी कर रहे हैं। मवेशियों को तस्कर अधौरा-भभुआ पथ से होकर भभुआ के रास्ते वाहनों से गंतव्य स्थानों पर ले जाते हैं। उनके बारे में तब पता चल पाता है, जब वह जांच के दौरान ग्रामीणों या पुलिस के हाथों पकड़े जाते हैं। ऐसे में अब वह सावधान होकर मवेशियों को बेचेंगे। आथन की महिला ने तीन बच्चों को जना अधौरा। प्रखंड के आथन नौकाडीह गांव की एक महिला ने तीन ...