रुडकी, सितम्बर 14 -- क्षेत्र में पुलिस की टीम ने अवैध कटान की सूचना पर छापेमारी करते हुए 80 किलो संदिग्ध मांस बरामद किया है। जबकि कटान करने वाले लोग मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने पांच लोगों को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस को सूचना मिली की सिरचन्दी गांव के खेत में कुछ लोग संरक्षित पशु का कटान कर रहे हैं। छापेमारी में पुलिस ने मौके से 80 किलो संदिग्ध मांस बरामद किए। जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस फरार लोगों को चिन्हित कर रिहान, रिजवान, इकरार, उस्मान निवासी सिरचन्दी और रहीस निवासी सिकन्दरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि फरार आरोपियों की धर पकड़ के लिए दबीश शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...