रुडकी, मई 21 -- सड़क किनारे अज्ञात शव मिलने से सनसनी मच गई है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि बुधवार को तेजपुर गांव से यूपी जाने वाले मार्ग पर सड़क के किनारे युवक का शव पड़ा होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया गया। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। शव 38 वर्षीय युवक का प्रतीत होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...