रुडकी, जुलाई 14 -- हरिद्वार बाईपास मार्ग पर सोलानी नदी पुलिस स्टेशन शिविर का सोमवार को शुभारंभ करते हुए भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने शिव भक्तों को केला और हलवे का प्रसाद वितरित किया। सोमवार दोपहर इमली मार्ग पर सोलानी नदी पुल के समीप शिवभक्तों की सेवा के लिए शिविर का शुभारंभ करते हुए भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि क्षेत्र के लोग सौभाग्यशाली हैं कि शिव भक्तों की सेवा करने का मौका मिल रहा है। कहा कि कस्बे की सड़कें भगवा रंग में दिखाई दे रही है। शिविरों में हमें बढ़-चढ़कर प्रतिभाग भी करना चाहिए। इस अवसर पर जितेंद्र सैनी, नरेंद्र सैनी, देशराज, तौसीफ, सुदेशकांत शर्मा, अनिल त्यागी, अलीम मलिक सहित अन्य लोगों का भी सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...