हाजीपुर, सितम्बर 27 -- भगवानपुर । सं.सू. भगवानपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 22 पर रतनपुरा गांव के समीप शराब लदी एक डीसीएम ट्रक को पकड़ लिया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हाजीपुर- मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर थानान्तर्गत रतनपुरा गांव के समीप एक डीसीएम ट्रक खड़ा है। जिसमें शराब लोड है। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच डीसीएम ट्रक को अपने कब्जे में लिया। और तलाशी लिया तो ट्रक पर भारी मात्रा में शराब लोड है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सत्यार्थी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि जप्त डीसीएम ट्रक से 202 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। ज्ञात हो कि बीते करीब एक महीने में भगवानपुर थाना क्षेत्र से तीन ट्रक शराब पकड़ी गई है।

हिंदी हिन्...