रुडकी, अप्रैल 25 -- कस्बे के कलीराम गेट के पास गुरुवार रात एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 32 वर्षीय उमेश कुमार निवासी बारीचुला थाना बक्सर हाल निवासी कस्बा भगवानपुर के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...