रुडकी, दिसम्बर 1 -- विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को विलेज विकास सोसाइटी ने उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की। कार्यक्रम की शुरुआत आरएनए इंटर कॉलेज से हुई। जहां छात्रों ने एचआईवी के प्रति जागरूकता रैली निकाली। रैली के बाद विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को संक्रमण के प्रमुख कारण, बचाव, उपाय और समय पर जांच की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी। इसके उपरांत संस्था की टीम ने प्रीतम औषधि कंपनी के कर्मचारियों तथा अंबुजा फाउंडेशन के साथ जागरूकता सत्र आयोजित किया। कार्यक्रम में आरएनआई इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार आर्य, मानव संसाधन प्रबंधक योगेश शर्मा, सबल सिंह नेगी सहित वीडीएस परियोजना से राजबहादुर सैनी व उनकी टीम मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...