रुडकी, अप्रैल 21 -- औद्योगिक क्षेत्र लखेश्वरी में शिव ज्योति इंडस्ट्रियल एस्टेट परिसर में लक्ष्मी नारायण मंदिर में सोमवार को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व कलश यात्रा भी निकली गई। जिसमें ग्रामीण महिलाओं ने पहुंचकर पूजा अर्चना कर कलश यात्रा में प्रतिभाग किया। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने भी श्री नारायण मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान एक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर अलका गुप्ता, शिव गुप्ता, ज्योति गुप्ता, विहान गुप्ता, वान्या, पूजा, नवीन जिंदल, दीप्ति, मुकेश गर्ग, कनिका आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...