रुडकी, जुलाई 16 -- हरेला पर्व को लेकर कस्बे में बीड़ी इंटर कालेज, आर एन आई इंटर कालेज, थाना प्रांगण, उपजिलाधिकारी कार्यालय, वन विभाग के साथ भगवानपुर विधायक ममता राकेश और उपजिलाधिकारी ने पौधे रोपकर हरेला पर्व मनाया। पब्लिक स्कूल भगवानपुर के अध्यापक और स्कूली बच्चों ने भगवानपुर विधायक ममता राकेश के आवास पर पहुंचकर उन्हें पौधा वितरण किया। विधायक ने स्कूली बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढ़ियों का अधिकार है। ये तभी संभव है, जब हम पर्यावरण को संरक्षण करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि प्रदूषण को कम करके पर्यावरण को बचाया जा सकता है। सभी को अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...