रुडकी, मई 22 -- गैस वेल्डिंग की दुकान में गुरुवार को गैस टैंक फट जाने से जोरदार धमाका हो गया। हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ है। कस्बे के बीच बाजार में शाहपुर निवासी एक युवक की गैस वेल्डिंग की दुकान है। बताया गया कि गुरुवार की दोपहर युवक प्रतिदिन की भाति गैस वेल्डिंग करने की तैयारी कर रहा था। तभी अचानक गैस टैंक फट गया। युवक ने भागकर अपनी जान बचाई। इससे कोई जनहानि और नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...