रुडकी, जनवरी 8 -- कार्यक्रम के दौरान एनआरएलएम एवं ग्रामोत्थान परियोजना के सौजन्य से विभिन्न ग्राम पंचायतो में समूह से जुड़ी महिलाओं को चयन कर पशु सखी प्रशिक्षण दिलवाया गया था। जो कि 19 ग्राम पंचायतों में पशुपालन विभाग के साथ समन्वय कर पशु सखी पशु चिकित्सा से संबंधित कार्य कर रही है। जिसके लिए ग्रामोत्थान परियोजना द्वारा प्रत्येक माह 2500 रुपये का मानदेय दिया जाता है। जिसके आधार पर पशु सखी को पशुओं से संबंधित विभिन्न कार्य जनगणना, टीकाकरण,पशु बीमा आदि कार्यों को स्मार्ट तरीके से करने के उद्देश्य से ग्रामोत्थान परियोजना द्वारा विकासखंड भगवानपुर में अनुबंधित सहकारिताओं के माध्यम से विभिन्न ग्राम पंचायत में कार्यरत पशु सखियों को एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी एवं खंड विकास अधिकारी आलोक द्वारा 15 पशु सखियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए।

हिंदी हिन्द...