रुडकी, फरवरी 27 -- पुलिस ने एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश कर दिया है। मंगलवार रात पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान हसनपुर मदनपुर गांव के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। वह पुलिस को देखकर इधर-उधर भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास से 52 पव्वे अवैध देशी शराब के बरामद हुए। साथ ही उसने अपना नाम प्रेमचंद निवासी डाडा जलालपुर, थाना भगवानपुर बताया। थाना प्रभारी सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...