रुडकी, दिसम्बर 27 -- भगवानपुर। मोहितपुर गांव के शिव मंदिर में घुसकर कुछ शरारती तत्वों के एक मूर्ति खंडित करने की जानकारी मिलते ही विधायक ममता राकेश मौके पर पहुंचीं। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति की गंभीरता को समझाया और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। विधायक ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और प्रशासन पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रहा है। उनके समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और नई मूर्ति स्थापना पर सहमति बनी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...