मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- मुजफ्फरपुर। विद्युत अनुमंडल पश्चिम के अधीन पश्चिमी सब डिवीजन भगवानपुर कार्यालय का मंगलवार को करीब दो घंटे तक इंटरनेट ठप हो गया। इससे कई तरह के विभागीय कार्य प्रभावित हुए। इस दौरान बिल भुगतान करने आए उपभोक्ता को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। कैश काउंटर का भी इंटरनेट फेल होने से बिल जमा नहीं हो सके। दोपहर बाद इसे रि-स्टोर किया गया। इसके बाद जाकर विभागीय कार्य शुरू हो सका। मुजफ्फरपुर विद्युत अनुमंडल पश्चिम के कार्यपालक अभियंता ने इंटरनेट ठप होने की पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...