भभुआ, जनवरी 25 -- पेज चार की खबर भगवानपुर पुराने बाजार में टंकी का पाइप फटने से रास्ते में बह रहा पानी नल जल योजना की पाइप फटने से रास्ते में टंकी का बेकार पानी बह रहा रास्ते में कीचड़ होने से राहगीरों को फिसल कर चोटिल होने की आशंका बढ़ी भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित भगवानपुर गांव के पुराने बाजार की ढलाई सड़क अब जर्जर हो गई है। जिससे वाहनों के यातायात के कारण नल जल योजना की गली में बिछाई गई कनेक्शन की पाइप बार-बार फटने से रास्ते में टंकी का बेकार पानी बह रहा है। जिस रास्ते में कीचड़ होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। बाजार के आसपास के दुकानदारों का कहना है कि रास्ते में कीचड़ होने के कारण बुजुर्गों और दिव्यांगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। संवेदक के मिस्त्री से कई बार फटे हुए पाइप को ठीक करने के लिए कहने ...