गोपालगंज, दिसम्बर 15 -- कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के बनकटा गांव निवासी एवं पंचदेवरी प्रखंड की भगवानपुर पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक को कुछ लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। मामले में उन्होंने चार लोगों के विरुद्ध नामजद एवं दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें स्वच्छता पर्यवेक्षक राजू कुमार सिंह ने कहा है कि वे 13 दिसम्बर को पंचदेवरी प्रखंड में विभागीय बैठक में भाग लेने के बाद घर जा रहे थे। तभी रास्ते में पंचदेवरी हाई स्कूल के समीप करीब छह लोग उन्हें घेर लिए। एक व्यक्ति ने पिस्टल के बट से उनके सिर पर वार किया,जिससे वे जमीन पर गिर गए। इसके बाद सभी लोग मिलकर उन्हें मारपीट कर जख्मी कर दिया। उनके गले से सोने का चेन एवं जेब से 5 हजार रुपए नगदी निकाल लिए। इलाज के लिए उन्हें पंचदेवरी पीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार...