मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता, सोमनाथ सत्योम। सिक्स लेन एनएच निर्माण के कारण भगवानपुर चौराहा का गोलंबर छोटा किया जाएगा। वर्तमान में 13 मीटर परिधि वाले गोलंबर को नए सिरे से 9 मीटर में तैयार किया जाएगा। गोलंबर के बीच लंगट सिंह की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने नए गोलंबर का डिजाइन तैयार किया है। सिक्स लेन एनएच के साथ सड़क की दोनों ओर नाले का भी प्रावधान रामदयालु तक किया गया है। एनएच का मुख्य लेन 21 मीटर चौड़ा होगा। वहीं 5.5 मीटर सर्विस लेन का निर्माण होगा। फिलहाल यह फोरलेन का एनएच है। एनएचएआइ के अधीन है। सिक्सलेन का निर्माण करीब 45 करोड़ रुपये से की जाएगी। इसे लेकर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने निर्माण के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है। 31 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने म...