भभुआ, दिसम्बर 2 -- (पेज तीन) भगवानपुर। थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के एक युवक की हैदराबाद में हत्या किए जाने की यहां चर्चा है। मृतक 18 वर्षीय धनंजय पासी भगवानपुर निवासी गोपाल पासी का पुत्र था। वह हैदराबाद में एक कंपनी में काम करता था। हत्या की खबर मिलते ही उसके घर-परिवार में कोहरा मच गया। रोने-बिलखने की आवाज सुन उसके दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। हालांकि इसके कारणों का पता नहीं चल सका है। मारपीट में सीवों की मां-बेटी घायल भभुआ। नगर थाना क्षेत्र के सीवों गांव में मारपीट कर मां और बेटी को घायल कर दिया गया। घायलों में सीवों गांव की सोमरी देवी व उसकी पुत्री गीता कुमारी शामिल हैं। दोनों को परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। घायल सोमरी देवी ने नगर थाना में मारपीट करने वाले के ...