रुडकी, फरवरी 18 -- आरएनआई इंटर कॉलेज में मंगलवार को भगवानपुर नगर पंचायत के डिजिटल नक्शे का उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के चार नगर पंचायत भगवानपुर, किच्छा, नरेंद्र नगर, अल्मोड़ा के नक्शे का डिजिटलीकरण हो रहा है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक साल में इस कार्य को पूरा किया जाएगा। कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए यह योजना तैयार की गई है। कहा कि आधुनिक तकनीक ड्रोन के माध्यम से तस्वीर ली जाएंगी। इसके लिए प्लानिंग की गई है। सभी लोगों की भूमि की जानकारी उन तक पहुंचेगी जिससे लोगों को लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...