बेगुसराय, नवम्बर 10 -- भगवानपुर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व एएनसी जांच की गयी। इस कैंप में काउंसलर नियति कुमारी मिश्रा ने 88 से अधिक महिलाओं को गर्भनिरोधक दवा दी। कैंप में गर्भवती महिलाएं को स्वास्थ्य जांच के बाद परिवार नियोजन के विभिन्न तरीकों को समझाया और जरूरी चिकित्सा परामर्श भी दिये। गर्भवती महिलाओं की एएनसी, ब्लड, यूरिन, एचआईवी, ब्लड ग्रुप, बीपी, हार्ट बीट आदि की भी जांच डॉ. राज कमल की उपस्थिति में की गयी। काउंसलर नियति मिश्रा ने बताया कि प्रसव अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत जांच करानी चाहिए। समय पर जांच कराने से किसी भी प्रकार की परेशानी का शुरुआती दौर में ही पता चल जाने से उसे आसानी से दूर किया जा सकता है। मौके प...