रामगढ़, जून 7 -- केदला, निज प्रतिनिधि। झारखंड उत्खनन परियोजना के नए पीओ एमके पांडेय को रैयत सह श्रमिक संगठन झारखंड कोलियरी मजदूर युनियन सीसीएल जोनल संयुक्त सचिव डालचंद महतो ने शनिवार को भगवद् गीता भेंट कर स्वागत किया। डालचंद महतो ने नए पीओ से कहा कि हमें उम्मीद ही नहीं पूरा भरोसा है की आप परियोजना विस्तारीकरण के साथ ही रैयतों की अधिग्रहित भूमी के बदले उन्हें नौकरी और मुआवजा के लिए पहल करेंगे। वहीं पीओ पांडेय ने भरोसा देते हुए कहा कि सीसीएल की गाइड लाइन के अनुसार जो भी सहयोग बनेगा निश्चित रुप से करुंगा। मौके पर द्वारिक महतो, सुमन प्रकाश सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...