सुपौल, फरवरी 3 -- सुपौल। व्यापार संघ परिसर में आनंद मार्ग के योग सेमिनार के दूसरे दिन शनिवार को योग प्रशिक्षक आचार्य शिव प्रेमानंद अवधूत ने साघकों को योगासन का अभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि आसन अष्टांग योग का एक अंग है जो शरीर व मन को स्वस्थ रखता है। प्रवचन सत्र में मुख्य प्रशिक्षक आचार्य पूर्णदेवानंद अवधूत ने कहा कि आध्यात्म का चतु वर्ग धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष है। मानव जीवन का लक्ष्य भगवत प्राप्ति में चतुवर्ग साधना अनिवार्य है। u

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...