भदोही, जनवरी 25 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाद। डीघ ब्लाक के बारीपुर गांव में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इस दौरान आस्थावानों ने कलश यात्रा निकाली। साथ ही वेदी पूजन भी किया गया। कथावाचक बृजभूषण पांडेय ने भागवत महात्म्य, भक्त गोकर्ण एवं धुंधकारी की मार्मिक कथा का वर्णन किया गया। कथा व्यास ने बताया कि किस प्रकार भागवत कथा श्रवण मात्र से भी जीवन के समस्त पापों का नाश होता है और भक्ति के मार्ग पर चलकर मोक्ष की प्राप्ति संभव होती है। भक्त गोकर्ण द्वारा धुंधकारी के उद्धार की कथा सुनकर श्रोतागण भावविभोर हो उठे। संपूर्ण ग्राम सभा में भक्ति, आस्था और उत्सव का अद्भुत संगम देखने को मिला। कथा के आगामी दिनों में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का विस्तारपूर्वक वर्णन किया जाएगा। इस मौके पर ताड़केश्वर नाथ दुबे, विमला देवी, पलेश्वरनाथ, इंदू देवी, राजेश्वरन...