शामली, मार्च 7 -- गांव हसनपुर लुहारी में भगवत कथा से पहले गांव में को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में हजारो की संख्या में पुरुष व महिला शामिल हुई। यात्रा का ग्रामीणों ने जगह जगह स्वागत किया। गांव हसनपुर लुहारी में सात दिनों तक चलने कश्यप बस्ती में भगवत कथा शुरु से पहले गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं सर पर कलश रख यात्रा में शामिल हुई। कलश यात्रा पेलावली कश्यप बस्ती से शुरु होकर मेन बाजार, झंडा चौक, मेन गली से होते हुए बस स्टैंड से बाईपास मार्ग से कश्यप बस्ती पर पहुंच समापन हुई। यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने कलश यात्रा का जगह जगह स्वागत किया। रोहतास कश्यप ने बताया कि गांव में भगवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिये गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई। जिसके बाद हवन पूजन व बाद में भंडारे का आयोजन किया जाय...