बाराबंकी, अक्टूबर 11 -- हैदरगढ़। विकास क्षेत्र के चौबीसी गांव के प्रधान गौरव सिंह के श्रीमद्भागवत कथा के आरंभ में शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे, डीजे व ढोल-नगाड़ों के बीच अबीर गुलाल उड़ाते हुए निकली भव्य कलश यात्रा बाबा टीकाराम धाम में गोमती नदी का जल भरकर पुन: कथास्थल पर वापस हुई। रास्ते में कई स्थानों पर कथा वाचक उज्जैन महाकालेश्वर मठ के पीठाधीश्वर प्रणव पुरी, आयोजक जगत सिंह व श्रीमती सरोज सिंह स्वागत किया गया। कलश यात्रा में भाजपा नेता पंकज दीक्षित, रमाशंकर शर्मा, आचार्य दुर्गेश शर्मा, प्रधान राजन सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, रवि शर्मा व कुलदीप सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...