बाराबंकी, जनवरी 14 -- निन्दूरा। देवा क्षेत्र के ग्राम बलवन्तपुर भानमतिया बाबू दास कुटी पर श्रीमद् भागवत कथा का मंगलवार को समापन हो गया। बुधवार को कथावाचक वेद प्रकाश जी को भक्तों ने भावुक विदाई दी। दर्जनों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु इस विदाई समारोह में उपस्थित रहे। विदाई के दौरान हरि बोल जय श्रीकृष्ण और राधे-राधे के जयघोष से गूंज उठा। कथा के माध्यम से महाराज द्वारा दिए गए प्रवचनों ने श्रद्धालुओं के मन पर गहरा प्रभाव डाला था। विदाई के समय श्रद्धालु महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उत्सुक दिखे। कई भक्तों ने नम आंखों से उन्हें विदा किया उनकी आंखों में भावुकता स्पष्ट झलक रही थी। इस मौके पर राजाराम, आदेश यादव, बृजेश कुमार, सहज राम, मोहित यादव, पवन कुमार, शिवम, दयाराम यादव, ग्राम प्रधान उमेश कुमार, सौरभ कुमार व नौमी लाल आदि लो...