हापुड़, अप्रैल 11 -- भगवती मैया के कीर्तन में उमड़ी भक्तों की भीड़ ने मानव कल्याण और विश्व शांति की कामना करते हुए मेरे घर के सामने मां तेरा मंदिर बन जाए खिडक़ी खोलूं तो तेरे दर्शन हो जाएं भजन को जमकर सराहा। पौराणिक गढ़ गंगानगरी के प्राचीन बारादरी मैदान के पास टेंट कारोबारी पिंटू सिंह के आवास पर गुरुवार की दोपहर को मां भगवती का भजन कीर्तन हुआ। जय अम्बे जागरण मंडली द्वारा किए गए भजन कीर्तन ने भगवती मैया की महिमा का जमकर गुणगान किया। भजन कीर्तन की शुरुआत मां भगवती की चौकी के साथ हुई, जिसका संचालन पंडित विनोद शर्मा शास्त्री द्वारा किया गया। महिला बच्चों समेत सैकड़ों भक्तों ने भक्ति गीत और कीर्तन के माध्यम से माँ की आराधना करते हुए मानव कल्याण और विश्व शांति को कामना की। खाटू श्याम और बालाजी के भजनों ने भी भक्तों का मन मोह लिया। पंडित रमित भार...