अल्मोड़ा, फरवरी 17 -- एबीवीपी मानिला की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता भगवती क्लब मानिला ने जीता। भगवती क्लब ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 190 रन बनाए। कप्तान विनोद रावत ने नाबाद 156 रन की पारी खेली। जवाब में बाबा क्लब की टीम 92 रन ही बना सकी। विनोद रावत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आंखों देखा हाल जितेंद्र सिंह घुगत्याल व नरेंद्र बसनाल ने सुनाया। इस अवसर पर आयोजक मंडल अध्यक्ष पिंकी गहत्यारी, निर्णायक किशोर रावत, मुख्य अतिथि जिला संयोजक एबीवीपी भरत नेगी व राकेश आर्या रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...