सहरसा, नवम्बर 21 -- कहरा, एक संवाददाता। बनगांव स्थित भगवती स्थान मन्दिर अज्ञात चोरों एक लाख रुपए से ज्यादे मुल्य का जेवरात चोरी कर फरार हो गया। स्थानीय पुजारी के अनुसार मन्दिर के बरामदा पर रखे ट्रंक में अन्य समानों के साथ ही करीब दस ग्राम के लगभग सोना का टीकूली, झुमका एवं चांदी का जेवर भी रखा था। मंगलवार के रात अज्ञात चोरों द्वारा ट्रंक का ताला तोड़ जेवरात चोरी कर फरार हो गया। बुधवार के दोपहर पुजारी द्वारा ट्रंक का ताला टूटे देखने पर बक्सा में ज़ेवर खोजने पर लापता मिला। इस संबंध में आवेदन दिए जाने पर बनगांव पुलिस द्वारा स्थल पर जाकर जांच की। थानाध्यक्ष हरिश चन्द्र ठाकुर ने बताया कि चोरों के शिनाख्त किए जाने का प्रयास जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...