बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- शिकारपुर। भारतीय तेल निगम लिमिटेड द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस तथा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष में विविध कार्यक्रमों का आयोजन ब्लॉक के मां भगवती इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत, एक भारत-श्रेष्ठ भारत तथा सतर्क नागरिक समृद्ध राष्ट्रीय जैसे विषयों पर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य कर्मचारी एवं विद्यार्थियों में सत्य निष्ठा जागरूकता एवं राष्ट्रीय प्रेम की भावना को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने सतर्कता के महत्व पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...