कोटद्वार, जून 21 -- भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को योग किया गया। कार्यक्रम का आरंभ करते हुए विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. पी. एस. राणा ने कहा कि योग भारतीय चिकित्सा की एक विधा है जो प्राचीन काल से चली आ रही है और जिसे आज सम्पूर्ण विश्व ने मान्यता दे दी है। अत: यह आवश्यक हो जाता है कि हम इसे घर-घर तक फैलाएं। कहा कि योग शरीर के स्वस्थ रहने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। तत्पश्चात डा. अनुज सिंह ने विवि के समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राओं को प्राणायाम व कपाल भाती सहित अन्य योगों का अभ्यास कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...