उन्नाव, दिसम्बर 25 -- सुमेरपुर। तहसील बीघापुर क्षेत्र का भगवंतनगर क्षेत्र इन दिनों अवैध मिट्टी खनन का गढ़ बन चुका है। इस क्षेत्र में रात के अंधेरे में मिट्टी खनन किया जा रहा है। माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि शाम होते ही क्षेत्र में चारों ओर डंपरों की आवाज गूंजने लगती है। स्थानीय तहसील व पुलिस प्रशासन भी सब कुछ जानते हुए भी चुप्पी साधे हुए है। खुलेआम क्षेत्र में चल रहा यह खनन स्थानीय पुलिस व तहसील प्रशासन की मिलीभगत या लापरवाही, यह सवाल हर किसी के मन में कौंध रहा है। ग्रामीण लगातार चल रहे इस खनन को लेकर स्थानीय पुलिस व तहसील प्रशासन की कार्यशैली को लेकर तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। क्षेत्रीय लोग अब अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से अवैध खनन बंद करवाने की मांग करने लगे हैं। बुधवार रात खनन माफियाओं न...