दरभंगा, जुलाई 7 -- केवटी। मुहर्रम के दौरान रविवार को प्रखंड में दो जगहों पर हुई मारपीट व रोड़ेबाजी में करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये। खिरमा चौक पर ताजिया मिलान के क्रम में जलवारा तथा खिरमा के एक ही समुदाय के बीच झरनी खेलने के दौरान आपस में भिड़ंत हो गयी। इस दौरान मारपीट, भगदड़ तथा रोड़ेबाजी में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये। मेला देखने गये खिरमा गांव के राज कुमार राम (62) भी भगदड़ में गिरकर घायल हो गये। सभी घायलों का निजी क्लिनिकों में इलाज चल रहा है। पुलिस के हस्तक्षेप से मामला तत्काल शांत हुआ। सूचना मिलते ही डीएम डीएम कौशल कुमार तथा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा स्थानीय लोगों से बातचीत कर घटना के बाबत जानकारियां ली। अधिकारियों ने सभी को शांति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी। इस दौरान अधिकारियों न...