नई दिल्ली, फरवरी 18 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में घायल हुए 59 वर्षीय राम बहादुर का अभी भी लोकनायक अस्पताल में इलाज चल रहा है। भगदड़ के दौरान उनकी नाक की हड्डी टूट गई थी। घटना के बाद पहले उन्हें हिंदूराव अस्पताल ले जाया गया था। बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें लोकनायक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। इस दौरान उनकी बेटी भी साथ रहीं। राम बहादुर ने घटना को याद करते हुए बताया कि भगदड़ के दौरान चारों ओर अफरातफरी मची थी। लोग इधर-उधर गिर रहे थे और बचने की कोशिश कर रहे थे। यह सब एक डरावना अनुभव था, जिससे वे अभी भी उबरने की कोशिश कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...