हरिद्वार, दिसम्बर 26 -- भगत सिंह चौक व्यापार मंडल ने शुक्रवार को स्वच्छता अभियान चलाया। इसका उद्देश्य आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और साफ-सफाई के महत्व का संदेश देना था। इस दौरान व्यापारियों, स्थानीय नागरिकों और नगर निगम के अफसरों ने मिलकर भगत सिंह चौक और इसके आसपास सफाई की। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त ऋषभ ने कहा कि ऐसे अभियान केवल सफाई तक सीमित नहीं होते, बल्कि समाज में सकारात्मक सोच को भी बढ़ावा देते हैं। व्यापार मंडल को सराहते हुए उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है। व्यापार मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने कहा कि स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी है। व्यापारी वर्ग रोज सैकड़ों लोगों के संपर्क में रहता है, इसलिए हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। इस दौरान उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष ...