पिथौरागढ़, सितम्बर 27 -- पिथौरागढ़। नगर में लोगों ने शहीद भगत सिंह को जयंती पर याद किया। शनिवार को नेड़ा में डॉ. तारा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान डॉ. सिंह ने आमजन और बच्चों को भगत सिंह के बारे में बताया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। लीला शर्मा ने कहा कि देश की आजादी के लिए निस्वार्थ भाव से अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को कुर्बानी को हमेशा याद किया जाएगा। बाद में नन्हे बच्चों ने क्षेत्र में रैली भी निकाली। यहां दीपक खड़ायत, चेतन भट्ट, निर्मला मेहरा, दीया ततराड़ी, सुनीता ओली, केदार सिंह, जानवी, करिश्मा, मयंक महर, युवराज, रेखा शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...