मुरादाबाद, सितम्बर 28 -- मुरादाबाद। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी द्वारा रविवार को शहीद-ए-आजम भगतसिंह का जन्मदिन मनाया गया। विचार गोष्ठी में जिला सचिव कामरेड थान सिंह ने कहा कि शहीद भगत सिंह एक व्यक्ति का नाम नहीं बल्कि ऐसी विचारधारा का नाम है, जो व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई के माध्यम से देश में जाति विहीन, वर्ण विहीन, शोषण विहीन,समानता पर आधारित समाजवादी व्यवस्था कायम करना चाहते थे। कामरेड विक्रम सिंह एडवोकेट ने कहा कि भारत में भगत सिंह का पैदा होना हमारे लिये सौभाग्य की बात है। संजीव कुमार सिंह, कामरेड चन्द्रपाल, आशीष कुमार, मदनपाल सिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...