हल्द्वानी, जुलाई 18 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने शुक्रवार को देहरादून सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर चर्चा की। साथ ही, विश्वास दिलाया कि भाजपा प्रदेश की सभी 12 जिला पंचायतों में अपना परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। जनता का विश्वास और समर्थन भाजपा के साथ है। इस दौरान भगत ने हल्द्वानी में रकसिया नाले के डाइवर्जन कार्य योजना को पूर्ण करने के लिए जनता की ओर से मुख्यमंत्री को आभार भी व्यक्त किया। भगत ने कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना से क्षेत्र की जनता को काफी राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...