शामली, फरवरी 18 -- कस्बे में आयोजित मेले में चल रहे दंगल में चौथे दिन भी कड़े मुकाबले हुए। रोमांचक मुकाबले की कुश्ती में पहलवान बाबा भगतदास अयोध्या तथा काला गंगा नगर राजस्थान के बीच हुआ। सात मिनट की कुस्ती में बाबा भगतदास ने बाजी मारी। इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सोमवार को दंगल के चौथे दिन का शुभारंभ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नौशाद ठेकेदार ने फीता काटकर किया। दंगल देखने के लिए दूर दूर से आए लोगों ने कुश्ती के मुकाबले का भरपूर आनंद लिया। 11 सौ रूपये के इनाम की कुश्ती का मुकाबला पहलवान बाबा भगतदास अयोध्या तथा काला गंगा नगर राजस्थान के बीच हुआ। सात मिनट की कुस्ती में बाबा भगतदास ने बाजी मारी। समीर तीतरवाडा तथा पीयूष मंगलोरा, जल्लाद राजस्थान, रिहान भूरा तथा युवराज, कल्लू, प्रिंस इसके बाद अली चांद चंदनहेड़ी, जावेद भूरा, शोर्य, ...