मुरादाबाद, अक्टूबर 5 -- ग्राम चांदपुर में रविवार को स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया । पथ संचलन शिव मंदिर से प्रारंभ होकर गांव की विभिन्न गलियों में होकर पुन: शिव मंदिर पर समाप्त हुआ। जिला सह शारीरिक प्रमुख निश्चित कुमार ने स्वयंसेवकों से एक साथ कार्य करने का आह्वान किया। कहा कि जाति पंथ बिरादरी को छोड़कर सभी को एकजुट होकर देश के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि विपत्ति के समय में आरएसएस के स्वयंसेवक देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हैं और सेवा कार्य भी समय-समय पर करते रहते हैं। उन्होंने आग्रह किया कि जितना भी हो सके अपने भारत में बनी वस्तुओं का अपने जीवन में प्रयोग करें। इस दौरान गांव के अनेक लोगों ने पुष्प वर्षा की। इस दौरान खंड कार्यवाह पवन तुलसी सिंह, जिला सह विद्यार्थी प्रमुख विपुल, शारीरिक प्रमुख शिवम, संपर्क प्रमुख लवीश, व्यवस्था प...