मुरादाबाद, जून 15 -- थाना भगतपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में गुम हुए 10 मोबाइल को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया गया। मोबाइल स्वामी अपने मोबाइल पाकर बेहद खुश दिखाई दिए। प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र प्रताप सिहं के नेतृत्व में थाना भगतपुर पर तैनात हेड कांस्टेबल सतीश कुमार एवं सीसी जयराम व विजय प्रताप के द्वारा तकनीक का प्रयोग कर गुम हुए मोबाइल बरामद किए। थाना भगतपुर कार्यालय पर तैनात सीसी जयराम ने बताया गया कि मोबाइल के गुम होने पर मोबाइल के आईएमईआई को संचार साथी पोर्टल के माध्यम से ब्लाक कर सकते है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक मोबाइल ट्रेस होने पर पुलिस ने प्रयास कर बरामद किए मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किये जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...