औरंगाबाद, सितम्बर 29 -- नवरात्र के अवसर पर दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र का भखरूआं गांव इन दिनों श्रद्धालुओं का आकर्षण बना हुआ है। मां काली पूजा समिति द्वारा तैयार कराए गए पंडाल की कलाकारी जीवंत और बारीक है। एनएच-139 पर स्थित इस पूजा पंडाल की लागत करीब चार लाख रुपये बताई जा रही है। समिति के अध्यक्ष राजेश तिवारी तथा पदाधिकारी ई. प्रतीक राज, श्रीराम तिवारी, सोनू तिवारी समेत अन्य ने बताया कि पंडाल को बनाने में लगभग 21 दिन का समय लगा। झारखंड के कारीगर निजाम और उनकी अनुभवी टीम ने इसे तैयार किया। रविवार को मां कात्यायनी की पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह और संध्या आरती के समय पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। महिलाएं और युवतियां पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी नज़र आईं। कई स्थानों पर युवाओं में पंडाल और प्रतिमा के साथ सेल्फी लेने की होड़ लग...