बदायूं, मार्च 17 -- क्षेत्र के गांव अंबियापुर में चल रही श्रीमद भागवत कथा के पांचवे दिन मैनपुरी से पधारी साध्वी सीमा ने शनिवार को भक्त प्रहलाद की कथा का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि प्रहलाद ही नहीं जो इंसान भगवान की शरण में है उसका यह संसार बाल भी बांका नहीं कर सकता। प्रहलाद की भक्ति से ही पवित्र त्योहार होली का शुभारंभ हुआ। कथावाचक ने कहा कि सभी को भक्त प्रहलाद की तरह भक्ति करनी चाहिए। इस मौके पर नीरज कुमार, रामचंद्र, मुकेश कुमार, भगवान स्वरुप आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...